Thursday, June 18, 2015

कानून से नहीं, नसीब और खोखली दलीलों से चल रही है सरकार




बदनसीब है वो देश जिसका प्रधानमंत्री देश के विकास के लिए अपने नसीब की दुहाई देता हो,
बदनसीब है वो देश जिसकी संसद में दागी नेता हो;
बदनसीब है वो देश जिसमे पत्रकार अपनी आवाज उठाने के एवज में अग्निपरीक्षा देता हो,
और बदनसीब है वो देश जहाँ इतना कुछ होने पर भी प्रधानमंत्री चुप्पी साधे बैठा हो। 


आज जब ललित मोदी प्रकरण में हर दिन एक नया  खुलासा हो रहा है और जिस प्रकार हमारे देश के बड़े बड़े नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं, तो इस देश का हर जागरूक नागरिक यही सोच रहा होगा कि क्या हमारे देश में कानून का कुछ महत्व रह गया है या नहीं या फिर कानून सिर्फ कुछ राजनेताओं के हाथ की कटपुतली मात्र बन कर रह गया है। जिस इंसान की जगह आज भारत के किसी जेल में होनी चाहिए, वो शान के साथ समुद्र किनारे विदेश में बैठकर इंटरव्यू दे रहा है और  हमारे देश के कानून की धज्जियाँ उड़ा है।

अभी ज्यादा दिन नहीं हुए जब बीजेपी सरकार एक साल के कामकाज का  डंका पीट रही थी और पारदर्शिता की बातें कर रही थी।  पर क्या यही पारदर्शिता है हमारे सरकार की जो एक कानून की नज़र में भगोड़े की चुपचाप मदद कर देता है और देश की १२५ करोड़ जनता को इसका पता भी नहीं चलता। वो तो भला हो ब्रिटिश मीडिया का जिसके कारण ये मामला उजागर हुआ और अब इसकी परतें खुलनी चालु हुई हैं, नहीं तो पता नहीं ये मामला उजागर भी होता भी या नहीं। पर अभी भी हमारी सरकार दोषियों को बचाने के लिए पूरी ताकत लगा रही है और अपनी खोखली दलीलों से जनता को बरगलाने की कोशिश कर रही है।

बीजेपी के नेता बोल रहे हैं कि  सुषमा स्वराज ने ललित मोदी की मदद मानवता के आधार पर की और इससे सिर्फ उनकी पत्नी को फायदा पंहुचा, ललित मोदी को नहीं,  पर ये कहते समय शायद वो भूल जाते हैं की सुषमा स्वराज को मदद के लिए मेल ललित मोदी ने किया था उनकी पत्नी ने नहीं। अगर ऐसे ही झूठी  दलीलों से वो अपनी गलतियाँ  छुपाते रहेंगे तो वो एक तरह से सारे अपराधियों के लिए बचने का बहुत ही सुनहरा रास्ता खोल रहे हैं।

दुनिया का कोई भी आदमी ये बता सकता है की कैंसर का इलाज  पुर्तगाल से बेहतर इंग्लैंड में हो सकता है पर शायद हमारी विदेश मंत्री इस बात से अनभिज्ञ थी। सबसे हास्यास्पद  बयान तो ललित मोदी ने तब दिया जब  उसने कहा की वो ऐसा क्रांतिकारी ऑपरेशन था कि ऑपरेशन के तुरंत बाद इंसान उठकर डिनर टेबल पर जा सकता है। अगर ऐसा है तो मैं अपनी सरकार से ये अपील करना चाहता हूँ की तुरंत  बिना कोई समय गवाए एक डॉक्टर की टीम पुर्तगाल के उस रिसर्च इंस्टिट्यूट भेजी जाए ताकि वो वहां ऐसे क्रांतिकारी इलाज को सीखें ताकि  हमारे देश में कैंसर पीड़ितों को इसका फायदा मिल पाये और वो भी ऐसी जानलेवा बीमारी से जल्द से जल्द निजात पा पाएं और अपने परिवार के साथ छुटियाँ बिता पायें।

हमारे देश के प्रधान मंत्री जो अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत कम होने पर स्टेज से अपने अच्छे नसीब की हुँकार भरते नहीं थकते थे पर  आज अपनी बदनसीबी पर क्यों चुप्पी साध कर बैठे हैं ये पुरे देश की समझ से बाहर है।  आज भी रोजाना वो ट्वीट करके योगा का एक नया आसान बताना नहीं भूलते पर इन सारी बातों पर उनका कोई बयान नहीं आता। पर मैं उनसे ये पूछना चाहता हूँ योगा करके लोगों को मन की शान्ति तो मिल जायेगी पर जब तक देश में अशांति रहेगी तो लोग मन  की शान्ति का क्या करेंगे। आप काला धन लाने की बात करते नहीं थकते और दूसरी ओर आपके मंत्री काला धन रखने वाले लोगों को बचाने की हर संभव कोशिश करते नहीं थकते। क्या आप अपना चुनावी वादा भूल चुके हैं " बहुत हुआ भ्रष्टाचार, अबकी बार मोदी सरकार" या फिर वो भी १५ लाख वाले वादे की तरह सिर्फ चुनावी जुमला था।

ये हमारी मीडिया की भी नाकामयाबी है कि हमारे यहाँ से हो रही भ्रस्टाचारियों की मदद का खुलासा हमें दूसरे देश की मीडिया के खुलासे से पता चलता  है और उसके बाद सब उस मुद्दे को तूल देते हैं।  हमारी जनता की ख़ामोशी भी इसमें मददगार है जो सिर्फ  चुनाव में वोट देना ही अपना फ़र्ज़ समझते हैं और फिर अगले ५ साल तक तमाशगीन बने देखते रहते हैं। अब समय आ गया है की हमें अपने वोट के महत्व को समझना पड़ेगा और सरकार से उनके वादों का जवाब मांगना होगा नहीं तो हर समय हमारे लोकतंत्र और कानून का ऐसे ही मज़ाक बनता रहेगा और हम सिर्फ अफ़सोस ही करते रह जाएंगे।

                                                   जय हिन्द !!!!!!



YOU CAN SEE MY OTHER POSTS AT:


NOTE: - THIS IS SMALL INITIATIVE STARTED FROM MY SIDE TO AWARE PEOPLE OF THEIR RIGHTS AND DUTIES. MANY THINGS ARE THERE WHICH WE CAN CHANGE IN OUR SOCIETY WITHOUT INTERRUPTING DAY TO DAY LIFE. SO I WANT YOUR SMALL CONTRIBUTION IN THIS INITIATIVE THAT IF YOU LIKE ANY OF MY POST DOESN’T FORGET TO SHARE IT WITH OTHERS AS IT CAN BE HELPFUL FOR ANYONE WHICH YOU NEVER KNOW. SO YOUR ONE SHARE CAN ADD SOME CONTRIBUTION IN NATION PROGRESS.

DISCLAIMER: All the opinion and analysis written in this article is my personal view. My purpose is only to aware people and encourages them to take some part in nation development. Any queries/complaint/feedback can be sent at:










No comments:

Post a Comment